# सामानय जानकारी यहोवा मूसा को बताते है कि लोगों को सातवें महीने में त्योहार के दौरान क्या करना चाहिए है। # चौथे दिन “चौथे दिन“।यहाँ “सभा” शब्‍द त्‍योहारों के सप्‍ताह को दर्शाता है। # चौदह भेड़ के नर बच्चे “14 भेड़ के नर बच्चे“। # नियम के अनुसार यह स्‍पष्‍ट रुप में कहा जा सकता है कि “ जैसे यहोवा ने आज्ञा दी”। # उसके अन्नबलि और अर्घ के अलावा चढ़ाए जाएँ। अन्नबलि का चढ़ावा और पेय का चढ़ावा नियित रूप से होमबलि के चढ़ावे के साथ होता है।