# सामानय जानकारी: यहोवा मूसा को बताते हैं कि लोगों को क्या करना चाहिए। # सातवें महीने के दसवें दिन “सातवें महीने के दसवें दिन“।शब्‍द “महीना” ईब्रानी कैलेड़र को दर्शाता है। # तुम्हारी पवित्र सभा हो; “यहोवा की उपासना और सम्‍मान करने के लिए एक साथ होना”।इस वाक्‍य “पवित्र सभा” का अर्थ है कि लोग यहोवा की उपासना और सम्‍मान करने के लिए साथ में इकट्ठे हुऐ है।यहोवा की आराधना करना एक पवित्र वाकया है।