# उसके मुँह में एक बात डाली, यहाँ “शब्द“ परमेश्‍वर के संदेश के रूप को दर्शाता है। अगर यह कुछ शबद है जो परमेश्‍वर ने उसके मुंह में डाल दिया है की बात की जाती है कि "परमेश्‍वर मुझे कहना चाहते है”।(22:38) # कहा “यहोवा ने कहा”। # बालाक, मन लगाकर सुन… मेरी बात, सिप्पोर के पुत्र इन दो वाक्यांशों का एक ही बात मतलब है यह बालाक की ओर ध्यान दिलाता है। # सिप्पोर के पुत्र, सिप्‍पोर बालाक का पिता है।(22:2)