# तुम अपने परमेश्‍वर का भोजन जानकर ना चढ़ाना। यहोवा असल में उस खाने को नही खाते थे। याजक परमेश्‍वर की वेदी पर बलिदान की भेंट चढ़ाता था और वह उसमें से कुछ मांस खा भी लेता था। अत: अपने परमेश्‍वर के आगे किसी जानवर को भोजन जानकर ना चढ़ाना। # किसी परदेशी से लेकर। इसका अर्थ यह है यदि कोई जानवर परदेशियों से लिया जाए तो कोई इस्राएली उसे परमेश्‍वर के आगे बलिदान करके ना चढ़ाऐगे क्‍योंकि परदेशीयों के जानवरो में बधिया है और वह अपने जानवरों को परमेश्‍वर के लिए ग्रहणयोग्‍य नहीं रहने देते। # वे तुम्हारे निमित्त ग्रहण न होंगे। इसका अर्थ यह है की यहोवा तुमसे वह भेंट ग्रहण नहीं करेगा।