# तुम्हें सुधि दिलाना चाहता हूँ "मैं चाहता हूँ कि तुम याद रखो" # तुम सब कुछ जानते हो यहूदा मुख्य रूप में मूसा की लिखी बातों के सन्दर्भ में कह रहा है जो कि इन्हें सिखाई गई हैं। वैकल्पिक अनुवाद: "तुम मूसा की लिखी बातें जानते हो।" # परमेश्वर ने एक कुल को मिस्र देश से छुड़ाया था "परमेश्वर ने बहुत पहले इस्राईलियों को मिस्र देश से छुड़ाया था" # पर इसके बाद "बाद में" या "कुछ होने के बाद" # ...उनका अपना राज्य जिन स्वर्गदूतों ने अपने पद को स्थिर न रखा या जिन उत्तरदायित्वों को उन्हें सौंपा गया था। # अपने निज निवास को छोड़ दिया "उन्होंने अपने आप को सौंपे गए स्थानों को त्याग दिया" # परमेश्वर ने उन्हें अन्धकार में सदा के बन्धनों में रखा है "परमेश्वर ने इन स्वर्गदूतों को अन्धकार में बंदी बना लिया है" # ...भीषण दिन के लिए न्याय का अंतिम दिन जब परमेश्वर सभी लोगों का न्याय करेगा।