# यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा। यह वही वचन है यो यहोवा ने यिर्मयाह से कहे थे। # पहरे के भवन के आँगन में कैदी था। "उन्होंने उसे पहरे के आंगन में कैद में डाल दिया। # यहूदा के राजा के पहरे के भवन के आँगन में कैदी था। यह राजा के महल से जुड़ा एक खुली स्‍थान है।