# सामन्‍य जानकारी यहोवा की इस्राएल के लोगो के साथ बाते जारी है। # आकाश की ओर अपनी आँखें उठाओ, “ऊपर आसमान की ओर देखो” # धुएँ के समान...कपड़े के समान ...ऐसे ही जाते रहेंगे यह सब उन चीजो को दर्शाती है जो जलदी और आसानी से गायब हो जाती है और बेकार हो जाती है। # परन्तु जो उद्धार मैं करूँगा वह सर्वदा ठहरेगा, “मैं तुमहे बचाऊँगा तुम हमेशा के लिऐ आजाद रहोगे” # मेरी धार्मिकता का अन्त न होगा। “मेरी धार्मिकता के राज्‍य का अंत नही होगा”, “ मै हमेशा धार्मिकता से राज्‍य करूँगा”