# सामन्‍य जानकारी यहोवा इस्राएल के लोगो के साथ बात कर रहा है। # मेरी ओर ध्यान धरो... मेरी सुनो; इन दोनो वाक्‍यांश का एक ही अर्थ है दोनो एक साथ सुनने पे जोर देते है। # मैं अपना नियम देश-देश के लोगों की ज्योति होने के लिये स्थिर करूँगा। “मेरे नियम देश देश को सिखाऐंगे की क्‍या सही है” # मेरा छुटकारा निकट है “मैं जलद ही उनको अपनी धार्मिकता दिखाऊँगा” # मेरा उद्धार प्रगट हुआ है; “मैं लोगो को बचाऊँगा” # अपने भुजबल से देश-देश के लोगों का न्याय करूँगा। “मैं अपने बल से देश देश के उपर राज्‍या करूँगा” # द्वीप वह लोग जो द्वीपो पे रहते है। # बाट जोहेंगे और मेरे भुजबल पर आशा रखेंगे। “वह बचाओ के लिऐ आशा से मेरा इंतजार करेंगे “