# सामान्य जानकारी। यहोवा लगातार इस्राएल के लोगो से बात करता रहा। # अपना मन और अपनी आत्मा बदल डालो। अपने आप को पुरी तरहा से बदलो। # इस्राएल का घराना। इसका अर्थ है वह परिवार जो एक ही घर मे रहता हो। अत: लोगो का झुंड। # प्रभु यहोवा की यह वाणी है। याहवे अपने बारे में ऐसे बोल रहा है जैसे वह कोई अन्‍य व्यक्ति हो। अत: मैं, प्रभु यहोवा, यह घोषणा कर रहा हूं।