# सामान्‍य जानकारी। यहोवा अन्य राष्ट्रों को यरूशलेम के रिश्तेदारों के रूप में दर्शा रहा है। # तूने तो उससे बढ़कर घृणित काम किए, और अपने घोर घृणित कामों के द्वारा अपनी बहनों से जीत गयी। यहोवा तीन बार इस वाक्यांश का उपयोग इस बात पर जोर देने के लिए करता है कि सामरिया और सदोम के दुष्ट शहर यरूशलेम से अधिक धर्मी थे। # तूने तो उससे बढ़कर घृणित काम किए,। यहोवा ने दो बार इस वाक्यांश का उपयोग इस बात पर जोर देने के लिए किया की यरूशलेम के लोगों ने कितनी शर्मनाक तरीके से काम किया है।