# सामान्‍य जानकारी। यहोवा यहेजकेल से इस्राएल के लोगों की उत्पत्ति के बारे में बात करता है। # यहोवा का वचन पहुँचा। यहोवा का वचन बहुत ज़ोर से पहुचा। # तेरा जन्म और तेरी उत्पत्ति। ये दोनों तब की बात करते हैं जब यरूशलेम शहर की स्थापना हुई थी। # तेरा पिता तो एमोरी और तेरी माता हित्तिन थी। इस्राएल के लोगों के अस्तित्व में आने से पहले इन दोनों राष्ट्रों ने यरूशलेम शहर का विकास किया था।अत: तुम लोग एमोरीयों और हित्तियों द्वारा स्थापित किए गए थे।