# समान्‍य जानकारी। यहोवा ने मूसा को बताना जारी रखा की उसके लोगो को क्‍या करना चाहिए। # तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी के लोगो में। अर्थात तेरे वंशजों की सभी पीढ़ियों के माध्यम से। # लेकिन तुम भेट करना। यहाँ पे “तुम“ शब्‍द मुसा के लिए इस्‍तेमाल किया गया है, और यह आज्ञाँए खास-तोर पर हारून और उसके वंशजो के लिए कहीं गई है कि उन्‍हें धूप की वेदी पर कब और क्‍या चढ़ाना चाहिए।