# हममें से हर एक को “हम” अर्थात पौलुस और इफिसस के विश्वासी” # हर एक को मसीह के दान के परिमाण के अनुसार अनुग्रह मिला है। “प्रत्येक विश्वासी को दान मिला है” या “परमेश्वर ने हममें से हर एक को दान दिया है” या “परमेश्वर ने हममें से हर एक को वरदान दिया है” # वह ऊंचे पर चढ़ा “जब मसीह स्वर्ग में गया” यहां “वह” शब्द पद के द्वारा मसीह के लिए है।