# सामान्य जानकारी मुसा इस्राएलियों के लिए एक काव्यात्मक गीत बोलता है। # उसके बेटे-बेटियों ने यह इस्राएल के लोगों को दर्शाता है जिनको यहोवा ने जीवन दिया और एक राष्ट्र में बदल दिया। # मैं उनसे अपना मुख छिपा लूँगा मैं उनकी सहायता करनी बन्द कर दूँगा। # देखूँगा कि उनका अन्त कैसा होगा मैं देखूँगा कि उनके साथ क्या होता है।