# सामान्य जानकारी मूसा न्यायियों से बात करना जारी रखता है इस लिए वो बहुवचन में आज्ञा देता है। # किसी का पक्ष न करना किसी का पक्ष मत लेना # जैसे बड़े की वैसे ही छोटे मनुष्य की भी सुनना तुम लोगों से एक समान व्यवहार करना # किसी का मुँह देखकर न डरना तुम किसी से भी डरना मत # उसी समय इसका मतलब उस समय से है जब वो होरेब में सिनै पर्वत पर थे।