# सामान्य जानकारी मूसा इस्राएल के लोगों को उन बातों को याद दिलाना जारी रखता है जो यहोवा ने कही थी। # अब यहाँ से कूच करो अपनी यात्रा को फिर से शुरू करो # पहाड़ी देश…फरात यहोवा उन देशों के बारे में वर्णन कर रहा है जिन्हें देने के लिए उसने इस्राऐलियों से प्रतिज्ञा की थी। # पहाड़ी देश यह यहाड़ी क्षेत्र में वो इलाका है यहाँ एमोरी लोग निवास करते थे। # नीचे के देश में भूमि का ऐसा क्षेत्र जो नीचे था और समतल था # मैं उस देश को तुम्हारे सामने किए देता हूँ मैं अब वो देश तुम्हें दे रहा हूँ # यहोवा ने…शपथ खाकर कहा था जो मैंने यहोवा ने शपथ खाई थी # पितरों पूर्वजों