hi_tn/ecc/07/15.md

20 lines
1.3 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2021-08-16 21:23:19 +00:00
# धार्मिकता का काम करते हुए नाश हो जाता है,
"भले ही वह धर्मी हैं"
# अपने को बहुत धर्मी न ,अपने को अधिक बुद्धिमान बना
धर्मी, अपनी नज़र में बुद्धिमान *- इन दो वाक्यांशों का अर्थ एक ही बात से है।
# अपने को बहुत धर्मी न बना,
धर्मी यह मत सोचो कि तुम वास्तव में जितने हो उससे अधिक धर्मी हो।
# न अपने को अधिक बुद्धिमान बना।
अपनी राय में बुद्धिमान।
# तू क्यों अपने ही नाश का कारण हो?
लेखक इस प्रश्न का उपयोग इस बात पर जोर देने के लिए करता है कि आत्म-धर्मी होना किसी मनुष्य को नष्ट कर देता है अर्थात् तुम्‍हारा अपने आप को नष्ट करने का कोई कारण नहीं है।