hi_tn/isa/37/31.md

24 lines
1.5 KiB
Markdown
Raw Permalink Normal View History

2021-08-16 21:23:19 +00:00
# सामान्‍य जानकारी
यहोवा का संदेश हिजकिय्‍याह को लगातार जारी है।
# बचे हुए लोग
एक "बचे हुए" किसी चीज़ का एक हिस्सा है जो बाकी के चले जाने के बाद भी बना रहता है। यहाँ यह उन लोगों को संदर्भित करता है जो यहूदा में बचे हैं।
# यहूदा के घराने
“यहूदा का वंश”
# फिर जड़ पकड़ेंगे और फूलें-फलेंगे;
“सफलता पाओगे जैसे कि एक पौधा जड़ पकड़ता है और फलता -फूलता है”
# सिय्योन पर्वत से भागे हुए लोग निकलेंगे।
इन दो वाक्यांशों का एक ही अर्थ है और एक साथ उपयोग किया जाता है ताकि जीवित रहने वाले लोगों के अवशेष पर जोर दिया जा सके।
# सेनाओं का यहोवा अपनी जलन के कारण यह काम करेगा।
“क्‍योकि अपनी जलन के कारण, सेनाओं का यहोवा इ़स तरह करेगा“