hi_tn/isa/29/15.md

16 lines
1.1 KiB
Markdown
Raw Permalink Normal View History

2021-08-16 21:23:19 +00:00
# सामान्‍य जानकारी
हो सकता है कि यह यशायाह कह रहा है या यहोवा का भाषण चल रहा है 29:13-14 पद में
# जो अपनी युक्ति को यहोवा से छिपाने का बड़ा यत्न करते,
“जो यहोवा से अपनी योजनायें यहोवा से छिपाने की कोशिश करते है।
# अपने काम अंधेरे में करके कहते हैं,
“जो अपने बुरे कामो को अंधेरे में करते है इसलिए के कोई उन्हे देख ना सके।”
# “हमको कौन देखता है? हमको कौन जानता है?”
“कोई नही, यहोवा भी हमें नही देखता और ना ही वो जानता हे कि हम क्या कर रहे है”