hi_tn/isa/27/09.md

24 lines
1.6 KiB
Markdown
Raw Permalink Normal View History

2021-08-16 21:23:19 +00:00
# इस से
“इस” दर्शाता कि यहोवा लोगो को देश निकाला के लिऐ भेज रहा है जैसे यशायाह ने पिछले पद में बताया था
# याकूब के अधर्म का प्रायश्चित किया जाएगा
“यहोवा इस्राएल के लोगो के पापो को क्षमा कर देगा”
# याकूब के अधर्म का... उसके पाप के दूर होने का
“इस्राएल के अधर्म ...उनके पाप को निकालना“
# यह होगा
“यह” यशायाह के उस काम को दर्शाता है जिसका वर्नण पद 9 के अगले हिस्‍से किया जायेगा”
# प्रतिफल
परिणाम
# वे वेदी के सब पत्थरों को चूना बनाने के पत्थरों के समान चकनाचूर करेंगे, और अशेरा और सूर्य की प्रतिमाएँ फिर खड़ी न रहेंगी।
“वह पूरी तरह सारी वेदीयो का नाश कर देंगे जिन पर उन्‍होने झुठे भगवानो को बली दी, वह अशेरा की सारी मूर्तो को निकाल देंगे“