hi_tn/ezk/07/05.md

24 lines
1.5 KiB
Markdown
Raw Permalink Normal View History

2021-08-16 21:23:19 +00:00
# सामान्‍य जानकारी।
ये इस्राएल के लोगों के लिए यहोवा के वचन हैं।
# प्रभु यहोवा।
यह वह नाम है जो परमेश्‍वर ने पुराने नियम में अपने लोगो पर प्रगट किया था।
# विपत्ति! एक बड़ी विपत्ति है! देखो, वह आती है।
अर्थात देखो एक भयानक आपदा आ रही है, जो किसी ने पहले कभी अनुभव नहीं की है।
# देखो।
यहाँ पे “देखो‍“ शब्‍द आगे होने वाली बात पर जोर दे रहा है। देखो "या" सुनो "या" जो मैं आपको बताने जा रहा हूं उस पर ध्यान दें।
# अन्त आ गया है, वह तेरे विरुद्ध जागा है।
जो निर्णय आ रहा है, वह ऐसा माना जाता है मानो वह नींद से जागने वाला दुश्‍मन हो।
# पहाड़ों पर आनन्द के शब्द का दिन नहीं।
पहाड़ों पर लोगों को कोई ज्यादा खुशी ना रहेगी।