hi_tn/2sa/18/01.md

28 lines
1.3 KiB
Markdown
Raw Permalink Normal View History

2021-08-16 21:23:19 +00:00
# दाऊद ने अपने संग के लोगों की गिनती की और…ठहराए
दाऊद ने अपने साथ के सैनिकों की गिनती किए जाने की आज्ञा दी ताकि उन्हे ठहराया जा सके।
# शतपति
शतपति या कपतान वो होता है जिसको सैनिकों की किसी टुकड़ी पर अधिकार दिया जाता है।
# एक तिहाई…एक तिहाई
तिहाई काअर्थ वो हिस्सा है जो बाकी के ऎक समान तीन हिस्सों के बराबर होता है। एक तिहाई सेना
# अभीशै…सरूयाह
इसका अनुवाद 2:18 के अनुसार करें
# इत्तै
यह एक पुरूष का नाम है
# गती
यह गत के निवासी को कहा जाता था।
# मैं भी अवश्य तुम्हारे साथ चलूँगा
मैं स्वयं तुम्हारे साथ युद्ध में चलुँगा