# हर एक को “प्रत्येक विश्वासी को” # सब कलीसियाओं में ऐसा ही ठहराता हूं पौलुस सब कलीसियाओं में विश्वासियों को ऐसी ही आचरण की शिक्षा दे रहा था। # खतना किया हुआ बुलाया गया हो वह खतना रहित न बने। पौलुस खतना वालों (यहूदियों से कह रहा है) जिन्होंने खतना करा लिया था वे बुलाहट के समय खतना की दशा में थे। # जो खतना रहित बुलाया गया हो वह खतना न करवाए अब पौलुस खतनारहितों को कह रहा है। “खतनारहितों परमेश्वर ने जब तुम्हें बुलाया था तब तुम्हारा खतना नहीं हुआ था।”