# प्रभु को जिलाया “यीशु को पुर्नजीवित किया” # क्या तुम नहीं जानते कि तुम्हारी देह मसीह के अंग हैं? जिस प्रकार हमारे हाथ और पैर हमारी देह के अंग हैं उसी प्रकार हमारी देह मसीह की देह अर्थात कलीसिया का अंग है। वैकल्पिक अनुवाद: “तुम्हारी देह मसीह का अंग है”। # तो क्या मैं मसीह के अंग लेकर वैश्या के अंग बनाऊं? वैकल्पिक अनुवाद:“तुम मसीह की देह का अंग हो, मैं तुम्हें वैश्या से जुड़ने नहीं दूंगा”? # कदापि नहीं वैकल्पिक अनुवाद: “ऐसा कभी ना हो”