# व्यभिचारियों वे लोग जो मसीह में विश्वास का दावा करके ऐसी व्यवस्था करते हैं। # इस जगत के व्यभिचारियों अविश्वासी जो अनैतिक जीवन जी रहें हैं। # लोभियों “लालची लोग” या “दूसरों के पास जो है उसकी लालसा करते है”। # अन्धेर करनेवालों अंधेर करने वालों अर्थात वे लोग जो पैसे या सम्पदा के लिए धोखा करते हैं। # पौलुस का अभिप्राय संसार के भौतिक लोगों से नहीं था क्योंकि ऐसे में तो उन्हें संसार से बाहर चले जाना होगा। संसार में ऐसे व्यवहार से बचा कोई स्थान नहीं है, वैकल्पिक अनुवाद: “इससे बचने के लिए तुम्हें सब मनुष्यों से बचना होगा”