# हम... प्रचार करते है यहाँ "हम" शब्द का अर्थ है पौलुस और अन्य सुसमाचार प्रचारक। # क्रूस पर चढ़ाए हुए मसीह का "मसीह के बारे में जो क्रूस पर मर गया था"(यू.डी.बी.) # ठोकर का कारण ठीक वैसे ही जैसे मनुष्य मार्ग में किसी पत्थर से ठोकर खाता है, यहूदियों के लिए क्रूस पर चढ़ाये गए मसीह के द्वारा उद्धार का संदेश भी ठोकर का कारण है। वैकल्पिक अनुवाद: "अस्वीकार्य" या "रोषकारी"।