# परमेश्वर का धन्यवाद सदा करता हूं वैकल्पिक अनुवाद: “मैं पौलुस परमेश्वर को आभार व्यक्त करता हूं”। # परमेश्वर का यह अनुग्रह तुम पर मसीह यीशु में हुआ। “तुम जो मसीह यीशु में परमेश्वर के अनुग्रह के पात्र हो” # धनी किए गए संभावित अर्थ है 1) “मसीह ने तुम्हें समृद्ध किया” या 2) “परमेश्वर ने तुम्हे संपन्न बनाया है”। # हर बात में धनी किया “अनेक आत्मिक आशिषों से समृद्ध किया” # सारे वचन में परमेश्वर ने तुम्हें अनेक प्रकार से मनुष्यों में परमेश्वर का वचन सुनाने योग्य किया है। # सारे ज्ञान में परमेश्वर ने तुम्हें उसका सन्देश अनेक प्रकार से समझने योग्य किया है। # कि मसीह की गवाही तुम में पक्की निकले “मसीह का सन्देश” # पक्की निकली वैकल्पिक अनुवाद: “तुम्हारे जीवन स्पष्ट रूप से बदल गए”