# एक दासी मिली “वहाँ एक दासी मिली” # भावी कहनेवाली आत्मा एक दुष्टात्मा उसे लोगों के निकट भविष्य में होनेवाली घटनाएं बताती थी # उसी घड़ी निकल गयी “और वह आत्मा तुरंत उसमें से निकल गयी” # परन्तु पौलुस दुखित हुआ “परन्तु पौलुस को उससे बहुत परेशानी होती थी” अथवा “उसके ऐसा करने से पौलुस को बहुत परेशानी होती थी” # मुंह फेरकर “पौलुस मुड़ा और’ या फिर, “मुड़ कर स्त्री से कहा”