hi_tn-temp/mat/05/09.md

24 lines
1.3 KiB
Markdown
Raw Permalink Normal View History

2021-01-29 16:34:40 +00:00
# x
यीशु अपने शिष्यों को शिक्षा दे रहा है, यह घटना में आरंभ हुई थी।
# मेल कराने वाले।
ये वे लोग हैं जो मनुष्यों को आपस में मेल मिलाप से रहना सिखाते हैं।
# परमेश्वर के पुत्र।
ये परमेश्वर की अपनी सन्तान हैं
# जो सताए जाते हैं।
वैकल्पिक अनुवाद, "जिनके साथ मनुष्य अनुचित व्यवहार करता है।"
# धर्म के कारण
"क्योंकि वे परमेश्वर की इच्छा पर चलते हैं।"
# स्वर्ग का राज्य उन्हीं का है।
"परमेश्वर उन्हें स्वर्ग के राज्य में रहने देगा"। वे स्वर्ग के राज्य के स्वामी तो नहीं हैं परन्तु परमेश्वर उन्हें अपनी उपस्थिति में रहने का अधिकार देता है।