# योग्य करना, योग्य, निकम्मा ठहरा # ## परिभाषा: ## “योग्य करना” का संदर्भ लाभ प्राप्त करने का अधिकार होना या दक्षता के लिए पहचाना जाना। * किसी काम के लिए “योग्य” मनुष्य के पास उस काम को करने की आवश्यक दक्षता एवं प्रशिक्षणत होता है। * कुलुस्से की कलीसिया के लिये पत्र में पौलुस लिखता है कि पिता परमेश्वर ने विश्वासियों को ज्योति के राज्य का सहभागी होने के “योग्य” बनाया है। इसका अर्थ है कि परमेश्वर ने उन्हें वह सब दिया है जो ईश्वर-परायण जीवन जीने के लिए आवश्यक है। * विश्वासी परमेश्वर के राज्य का अधिकारी स्वयं नहीं हो सकता है वह केवल मसीह के लहू द्वारा मुक्ति के कारण योग्य ठहरता है। ## अनुवाद के सुझाव ## * प्रकरण के अनुवाद “योग्य” का अनुवाद “संपन्न” या “दक्ष” या “सक्षम” हो सकता है। * किसी को “योग्य करना” बनाने का अनुवाद “संपन्न करना” या “सक्षम बनाना” या “समर्थ बनाना” हो सकता है। (यह भी देखें: [कुलुस्से](../names/colossae.md), [ईश्वर-भक्त](../kt/godly.md), [राज्य](../other/kingdom.md), [ज्योति](../other/light.md), [पौलुस](../names/paul.md), [छुटकारा दिलाना](../kt/redeem.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: ## * [दानिय्येल 01:3-5](rc://en/tn/help/dan/01/03) ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: H3581