# बैतलहम, एप्रात # ## तथ्य: ## बैतलहम इस्राएल में एक छोटा सा नगर था जो यरूशलेम के निकट स्थित था। इसका नाम “एप्रात” भी था, संभवतः उसका मूल नाम। * बैतलहम को “दाऊद का नगर” भी कहते थे क्योंकि दाऊद का जन्म वहीं हुआ था। * भविष्यद्वक्ता मीका ने कहा था कि मसीह बैतलहम एप्रात से आएगा। * इस भविष्यद्वाणी की पूर्ति हुई जब वर्षों बाद यीशु का जन्म बैतलहम नगर में हुआ था। * “बैतलहम” का अर्थ है “रोटी का घर” या “भोजन का घर” (यह भी देखें: [कालेब](../names/caleb.md), [दाऊद](../names/david.md), [मीका](../names/micah.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: ## * [उत्पत्ति 35:16-20](rc://en/tn/help/gen/35/16) * [यूहन्ना 07:40-42](rc://en/tn/help/jhn/07/40) * [मत्ती 02:4-6](rc://en/tn/help/mat/02/04) * [मत्ती 02:16](rc://en/tn/help/mat/02/16) * [रूत 01:1-2](rc://en/tn/help/rut/01/01) * [रूत 01:19-21](rc://en/tn/help/rut/01/19) ## बाइबल कहानियों से उदाहरण: ## * __[17:02](rc://en/tn/help/obs/17/02)__ __बैतलहम__ नगर में दाऊद एक चरवाहा था * __[21:09](rc://en/tn/help/obs/21/09)__ यशायाह भविष्यद्वक्ता ने भविष्यवाणी की थी , कि एक कुँवारी से मसीह का जन्म होगा। मीका भविष्यवक्ता ने कहा कि उसका जन्म __बैतलहम__ के नगर में होगा। * __[23:04](rc://en/tn/help/obs/23/04)__ अत: यूसुफ और मरियम भी एक लम्बी यात्रा तय करके नासरत को गए, क्योंकि यूसुफ दाऊद के घराने और वंश का था, गलील के नासरत नगर से यहूदिया में दाऊद के नगर बैतलहम को गया। * __[23:06](rc://en/tn/help/obs/23/06)__ “ आज __बैतलहम__ नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु है।” ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: H376, H672, H1035, G965