# गिबोन, गिबोनी, गिबोनियों ## तथ्य: गिबोन एक नगर था जो यरूशलेम के उत्तर-पश्चिम में 13 किलोमीटर दूर था। गिबोन के निवासी गिबोनी कहलाते थे। * गिबोनियों ने सुना कि इस्राएलियों ने यरीहो और ऐ नगर का विनाश कर दिया है तो वे डर गए थे। * अतः गिबोनी इस्त्राएलियों के अगुओं के पास गिलगाल आए और ऐसा स्वांग रचा कि वे दूर देश के हैं। * इस्राएल के अगुओं ने धोखा खाकर गिबोनियों के साथ समझौता कर लिया था कि वे उनकी रक्षा करेंगे और उन्हें नष्ट नहीं करेंगे। (यह भी देखें: [गिलगाल](../names/gilgal.md), [यरीहो](../names/jericho.md), [यरूशलेम](../names/jerusalem.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: * [1 इतिहास 8:29](rc://hi/tn/help/1ch/08/29) * [1 राजा 3:4-5](rc://hi/tn/help/1ki/03/04) * [2 शमूएल 2:12-13](rc://hi/tn/help/2sa/02/12) * [यहोशू 9:3-5](rc://hi/tn/help/jos/09/03) ## बाइबल की कहानियों के उदाहरण: * __[15:6](rc://hi/tn/help/obs/15/06)__ परन्तु कनान निवासियों का एक समूह, जो __गिबोनी__ कहलाता है, उन्होंने यहोशू के साथ छल किया और कहा, हम कनान से दूर एक देश से आए है। * __[15:7](rc://hi/tn/help/obs/15/07)__ कुछ समय बाद, कनान में एक अन्य जाति, एमोरियों के राजा, ने जब यह सुना कि __गिबोन के निवासियों__ ने इस्राएलियों से मेल किया और उनके बीच रहने लगे है, तब सब ने अपनी अपनी सेना इकट्ठी करके एक विशाल सेना तैयार की और __गिबोन__ के सामने डेरे डालकर उस से युद्ध छेड़ दिया। * __[15:8](rc://hi/tn/help/obs/15/08)__ तब यहोशू सारे योद्धाओं और शुरवीरों को संग लेकर रातों रात __गिबोनियों__ तक पहुँचने के लिए चल पड़े। ## शब्द तथ्य: * Strong's: H1391, H1393