# प्रशासन, प्रशासक, प्रशासन कर रहा, अधिकारी, अधिकृत, अगुवा ## तथ्य: “प्रबन्ध” और “प्रधान”, (प्रबन्ध करने वाले) किसी देश की प्रजा की सुचारू रूप से प्रबंध या व्यवस्था करने के संदर्भ में हैं। * दानिय्येल तथा अन्य तीन युवक बेबीलोन के निशित क्षेत्रों पर प्रबन्धक या प्रशासनिक अधिकारी ठहराए गए थे। * नये नियम में "प्रबन्ध" का संदर्भ पवित्रआत्मा के एक वरदान से भी है। * जिस व्यक्ति को प्रबन्धन का आत्मिक वरदान प्राप्त है वह मनुष्यों की अगुवाई एवं प्रबन्धन करने योग्य होता है और भवनों तथा सम्पदा का पर्यवेक्षण एवं रखरखाव कर सकता है। ## अनुवाद के सुझाव * प्रकरण पर आधारित “प्रबन्धक” के अनुवाद के कुछ रूप हो सकते हैं, “शासक” या “व्यवस्थापक” या “प्रबन्धक” या “प्रशासक” या “राजकीय अधिकारी”। * “प्रबन्ध करना” का अनुवाद हो सकता है, “प्रशासन” या “संचालन” या “अगुवाई” या “व्यवस्था” * “प्रभारी” या “कार्यनिर्वाहक” या “व्यवस्था करनेवाला” आदि इस अनुवाद के संभावित अंश हैं। (यह भी देखें: [बाबेल](../names/babylon.md), [दानिय्येल](../names/daniel.md), [वरदान](../kt/gift.md), [हाकिम](../other/governor.md), [हनन्याह](../names/hananiah.md), [मिशल](../names/mishael.md), [अजर्याह](../names/azariah.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: ## * [1 इतिहास 18:14](rc://hi/tn/help/1ch/18/14) * [दानिय्येल 06:1-3](rc://hi/tn/help/dan/06/01) * [एस्तेर 09:3-5](rc://hi/tn/help/est/09/03) ## शब्द तथ्य: * स्ट्रोंग्स: H5532, H5608, H5632, H6213, H7860, G2941