# भाला, भाले, कुन्तधारी ## परिभाषा: भाला एक ऐसा हथियार होता था जिसके सिरे पर धातु का सां चदाया हुआ फल लगा होता था तथा उसके पीछे पकड़ने हेतु लम्बा डंडा लगा होता था और उसे फेंक कर दूर तक वार किया जाता था। * बाइबल के युग में युद्ध के लिए भाले काम में लेना एक आम अभ्यास था। आज भी कभी-कभी जन जातियों के झगड़ों में भाले काम में लिए जाते हैं। * यीशु क्रूस पर लटका हुआ था तब एक रोमी सैनिक ने भाले से उसकी पसली को छेदा था । * कभी-कभी लोग मछली या अन्य शिकार को मारने के लिए भाला काम में लेते हैं। * ऐसे ही हथियार “बर्छी” और "शूल” हैं। * सुनिश्चित करें कि भाले का अनुवाद “तलवार” के अनुवाद से भिन्न हो। तलवार भोंकने या घोंपने के काम में आती है न कि फेंक कर वार करने के। तलवार का फल लम्बा होता है और पकड़ने के लिए हत्था होता है। जबकि भाले में एक लम्बे डंडे के सिरे पर एक छोटा फल लगा होता है। (यह भी देखें: [शिकार](../other/prey.md), [रोम.](../names/rome.md), [तलवार](../other/sword.md), [योद्धा](../other/warrior.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: * [1 शमूएल 13:19-21](rc://hi/tn/help/1sa/13/19) * [2 शमूएल 21:19](rc://hi/tn/help/2sa/21/19) * [नहेम्याह 4:12-14](rc://hi/tn/help/neh/04/12) * [भजन संहिता 35:3](rc://hi/tn/help/psa/035/03) ## शब्द तथ्य: * Strong's: H1265, H2595, H3591, H6767, H7013, H7420, G3057