# अशुद्ध करना, अशुद्ध किया, अपवित्र # ## परिभाषा: ## “अशुद्ध करना” अर्थात किसी पवित्र स्थान को या पवित्र वस्तु के नष्ट-भ्रष्ट करना कि वह आराधना में उपयोग के योग्य न रह जाए। * “अपवित्र करने” में प्रायः उसके प्रति घोर अपमान की भावना होती है। * उदाहरणार्थ अन्यजाति राजाओं ने परमेश्वर के मन्दिर के पवित्र पात्रों को अपने राजमहल में भोज के समय मदिरा पान के लिए काम में लिए थे। * इस्राएल के शत्रु मृतकों की हड्डियों द्वारा परमेश्वर के मन्दिर को पवित्र करते थे। * इस शब्द का अनुवाद किया जा सकता है, “अपवित्र करने का कारण होना” या “अपवित्र करके अनादर करना” या “अपमानजनक अपवित्र” या “अशुद्धता का कारण उत्पन्न करना”। (यह भी देखें: [वेदी](../kt/altar.md), [अशुद्ध](../other/defile.md), [अनादर](../other/dishonor.md), [अशुद्ध करना](../other/profane.md), [शुद्ध](../kt/purify.md), [मन्दिर](../kt/temple.md), [अपवित्र](../kt/unholy.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: ## * [प्रे.का. 24:4-6](rc://en/tn/help/act/24/04) * [यशायाह 30:22](rc://en/tn/help/isa/30/22) * [भजन संहिता 074:7-8](rc://en/tn/help/psa/074/007) * [भजन संहिता 089:38-40](rc://en/tn/help/psa/089/038) ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: H2490, H2610, H2930, G953