# होरेब # ## परिभाषा: ## सीनै पर्वत का दूसरा नाम होरेब पर्वत है जहाँ परमेश्वर ने मूसा को दस आज्ञाएं दी थी। * होरेब पर्वत को “परमेश्वर का पर्वत” भी कहा जाता है * होरेब ही वह पर्वत है जहाँ मूसा ने भेड़ें चराते समय जलती हुई झाड़ी देखी थी। * होरेब वह पर्वत था जहाँ परमेश्वर ने इस्राएलियों के साथ बांधी हुई वाचा को प्रकट किया था और उन्हें पत्थर की पट्टियों पर लिखी दस आज्ञाएं दी थी। * यही वह स्थान है जहाँ परमेश्वर ने मूसा से कहा था कि वह चट्टान को मार कर इस्राएलियों के लिए पानी का प्रबन्ध करे क्योंकि वे जंगल में भटक रहे थे। * इस पर्वत का भौगोलिक स्थान अज्ञात है परन्तु संभव है कि यह पर्वत दक्षिणी भाग में आज के सीनै प्रायद्वीप में कही था। * यह भी संभव है कि पर्वत का नाम होरेब था और “सीनै पर्वत” का अर्थ था “सीनै का पर्वत” जिसका संदर्भ सीनै के रेगिस्तान में इस पर्वत के स्थान से था। (यह भी देखें: [वाचा](../kt/covenant.md), [इस्राएल](../kt/israel.md), [मूसा](../names/moses.md), [सीनै](../names/sinai.md), [दस आज्ञाओं](../other/tencommandments.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: ## * [1 राजा 08:9-11](rc://en/tn/help/1ki/08/09) * [2 इतिहास 05:9-10](rc://en/tn/help/2ch/05/09) * [व्यवस्थाविवरण 01:1-2](rc://en/tn/help/deu/01/01) * [निर्गमन 03:1-3](rc://en/tn/help/exo/03/01) * [भजन संहिता 106:19-21](rc://en/tn/help/psa/106/019) ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: H2722