# नहेम्याह # ## तथ्य: ## नहेम्याह एक इस्राएली था जिसे मजबूर होकर बेबीलोनियन साम्राज्य में आना पड़ा जब इस्राएलियों और यहूदियों को बेबीलोन की सेना ने बन्दी बना लिया। * वह फरीसी राजा, अर्तक्षत्र का पिलानेहारा था, उसने यरूशलेम लौट जाने की अनुमति मांगी थी। * नहेम्याह ने इस्राएलियों को साथ लेकर यरूशलेम की शहरपनाह का पुनः निर्माण किया जिसे बेबीलोन के सैनिकों ने ढा दिया था। * राजा के महल में लौट आने से पूर्व नहेम्याह बारह वर्ष तक यरूशलेम का अधिपति था। * पुराने नियम में नहेम्याह की पुस्तक में नहेम्याह द्वारा शहरपनाह के पुनः निर्माण कार्य तथा यरूशलेम के लोगों पर प्रशासन का वर्णन किया गया है। * पुराने नियम में नहेम्याह नामक अन्य पुरुष भी हैं। यदि किसी नहेम्याह की चर्चा की जाती है तो स्पष्टीकरण हेतु उसके पिता का नाम जोड़ा जाता है। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://en/ta/man/translate/translate-names)) (यह भी देखें: [अर्तक्षत्र](../names/artaxerxes.md), [बाबेल](../names/babylon.md), [यरूशलेम](../names/jerusalem.md), [पुत्र](../kt/son.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: ## * [एज्रा 02:1-2](rc://en/tn/help/ezr/02/01) * [नहेम्याह 01:1-2](rc://en/tn/help/neh/01/01) * [नहेम्याह 10:1-3](rc://en/tn/help/neh/10/01) * [नहेम्याह 12:46-47](rc://en/tn/help/neh/12/46) ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: H5166