# सत्य का वचन # ## परिभाषा: ## “सत्य का वचन” परमेश्वर के वचन और शिक्षा के लिए एक और उक्ति है। इसका संदर्भ सिर्फ एक शब्द से नहीं है। * परमेश्वर का सत्य का वचन वह है जो परमेश्वर ने अपने बारे में मनुष्यों को सिखाया अर्थात् उसका सृजन कार्य, यीशु के द्वारा उसके उद्धार की योजना। * इस शब्द से उस तथ्य को महत्त्व प्रदान होता है कि परमेश्वर ने हमसे जो कहा है वह सच है, विश्वासयोग्य और वास्तविक है। ## अनुवाद के लिए सुझाव: ## * इसका अनुवाद “परमेश्वर का सच्चा सन्देश” या “परमेश्वर का वचन जो सच्चा है” हो सकता है। * इस शब्द के अनुवाद में सत्य होने का भाव प्रकट किया जाना अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है। (यह भी देखें: [सत्य](../kt/true.md), [वचन](../other/word.md), [परमेश्वर का वचन](../kt/wordofgod.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: ## * [2 कुरिन्थियों 06:4-7](rc://en/tn/help/2co/06/04) * [इफिसियों 01:13-14](rc://en/tn/help/eph/01/13) * [याकूब 01:17-18](rc://en/tn/help/jas/01/17) ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: H561, H565, H1697, H3068, G3056, G4487