# दीन, विनम्र, नम्र बनाया, नम्रता # ## परिभाषा: ## “दीन” शब्द उस मनुष्य के लिए काम में लिया जाता है जो अपने आपको अन्यों से बड़ा नहीं समझता है। वह न तो घमण्डी है न अभिमानी है। दीनता दीन होने का गुण है। * परमेश्वर के समक्ष दीन होने का अर्थ है परमेश्वर की महानता, बुद्धि और सिद्धता के समक्ष स्वयं की दुर्बलता एवं असिद्धता को समझना। * मनुष्य यदि दीन बने तो वह स्वयं को कम महत्व के स्थान में रखता है। * नम्रता का अर्थ है अपने से अधिक दूसरों की आवश्यकता की सुधि लेना। * नम्रता का अर्थ यह भी है कि अपने वरदानों तथा योग्यताओं के उपयोग के समय किसी की सेवा में मर्यादा का पालन करना। * “दीन बनो” का अनुवाद, “निराभिमान होना” हो सकता है। * “परमेश्वर के सम्मुख दीन बनो” का अनुवाद हो सकता है, “परमेश्वर की महानता को ग्रहण करके अपनी इच्छा परमेश्वर के आधीन कर दो”। (यह भी देखें: [घमंड](../other/proud.md)) ## बाइबल संदर्भ: ## * [याकूब 01:19-21](rc://en/tn/help/jas/01/19) * [याकूब 03:13-14](rc://en/tn/help/jas/03/13) * [याकूब 04:8-10](rc://en/tn/help/jas/04/08) * [लूका 14:10-11](rc://en/tn/help/luk/14/10) * [लूका 18:13-14](rc://en/tn/help/luk/18/13) * [मत्ती 18:4-6](rc://en/tn/help/mat/18/04) * [मत्ती 23:11-12](rc://en/tn/help/mat/23/11) ## बाइबल कहानियों से उदाहरण: ## * __[17:02](rc://en/tn/help/obs/17/02)__ दाऊद एक बहुत ही __ नम्र__ व धर्मी पुरुष था, जो परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करता था। * __[34:10](rc://en/tn/help/obs/34/10)__ “जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा, वह(परमेश्वर)__छोटा__ किया जाएगा, और जो अपने आप को __छोटा__ बनाएगा, वह बड़ा किया जाएगा।” ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: H1792, H3665, H6031, H6035, H6038, H6041, H6800, H6819, H7511, H7807, H7812, H8213, H8214, H8215, H8217, H8467, G858, G4236, G4239, G4240, G5011, G5012, G5013, G5391