# मत्ती, लेवी # ## तथ्य: ## मत्ती उन बारहों में से एक था जिन्हें यीशु ने शिष्य होने के लिए बुलाया था। वह हलफईस का पुत्र लेवी नाम से भी जाना जाता था। * यीशु से भेंट करने से पूर्व लेवी (मत्ती) कफरहूम से एक चुंगी लेने वाला था। * मत्ती ने सुसमाचार वृत्तान्त लिखा जो उसके नाम से है। * बाइबल में लेवी नामक अनेक पुरुष हैं। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें]) (यह भी देखें: [प्रेरित], [लेवी], [चुंगी लेनेवाला]) # # बाइबल सन्दर्भ: ## * [लूका 05:27-28] * [लूका 06:14-16] * [मरकुस 02:13-14] * [मरकुस 03:17-19] * [मत्ती 09:7-9] * [मत्ती 10:2-4] ## Word Data:## * Strong's: