# गिर्गाशियों # ## तथ्य: ## कनान देश में गलील सागर के तट पर रहनेवाली एक जाति को गिर्गाशी कहते थे। * वे हाम के पुत्र कनान के वंशज थे, अतः वे कनानी कहलानेवाली अनेक जातियों में से एक थे। * परमेश्वर इस्राएलियों से प्रतिज्ञा की थी कि वह गिर्गाशियों तथा अन्य सब कनानी जातियों को हराने में उनकी सहायता करेगा। * अन्य कनानियों के समान गिर्गाशी भी मूर्तिपूजक थे और मूर्तिपूजा के भाग के रूप में अनैतिक काम किए। (अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें]) (यह भी देखें: [कनान] , [हाम], [नूह]) # # बाइबल सन्दर्भ: ## * [1 इतिहास 01:13-16] * [व्यवस्थाविवरण 04:39-40] * [उत्पत्ति 10:15-18] * [यहोशू 03:9-11] * [यहोशू 24:11-12] ## Word Data:## * Strong's: