# दलीला # ## तथ्य: ## दलीला एक पलिश्ती स्त्री थी जिससे शिमशोन प्रेम करने लगा था परन्तु वह उसकी पत्नी नहीं थी। * दलीला शिमशोन से अधिक पैसो से प्रेम करती थी। * पलिश्तियों ने दलीला को घूस देकर शिमशोन की शक्तियों को विमुख करने का भेद जानने के लिए कहा। उसकी शक्ति समाप्त हो जाने पर पलिश्तियों ने उसे बन्दी बना लिया। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद]) (यह भी देखें: [घूस], [पलिश्ती], [शिमशोन]) # # बाइबल सन्दर्भ: ## * [न्यायियों 16:4-5] * [न्यायियों 16:6-7] * [न्यायियों 16:10-12] * [न्यायियों 16:18-19] ## Word Data:## * Strong's: