# कैन # ## तथ्य: ## कैन और उसका छोटा भाई हाबिल आदम और हव्वा के प्रथम पुत्र थे जिनका उल्लेख बाइबल में किया गया है। * कैन एक किसान था और हाबिल पशुपालक था। * कैन ने क्रोध में आकर अपने भाई हाबिल की हत्या कर दी थी, उसके क्रोधित होने का कारण था कि परमेश्वर ने हाबिल की भेंट स्वीकार की और कैन की भेंट को स्वीकार नहीं किया था। * दण्डस्वरूप परमेश्वर ने उसे अदन से बाहर निकाल दिया और उसे श्राप दिया कि भूमि उसके लिए फसल उत्पन्न नहीं करेगी। * परमेश्वर ने कैन के माथे पर एक चिन्ह अंकित कर दिया था कि परमेश्वर उसकी रक्षा करेगा यदि किसी ने उसके प्राण लेने का प्रयास किया। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें]) (यह भी देखें: [आदम], [बलि]) # # बाइबल सन्दर्भ: ## * [1 यूहन्ना 03:11-12] * [उत्पत्ति 04:1-2] * [उत्पत्ति 04:8-9] * [उत्पत्ति 17: 1-2] * [इब्रानियों 11:4] * [यहूदा 01:9-11] ## Word Data:## * Strong's: