# बोआज़ # ## तथ्य: ## बोआज़ एक इस्राएली था जिसने रूत से विवाह किया था, वह राजा दाऊद का परदादा था और यीशु मसीह का पूर्वज था। * बोआज़ इस्राएल के इतिहास में उस समय था जब न्यायी हुआ करते थे। * वह एक इस्राएली स्त्री नाओमी का परिजन था, नाओमी अपने पति और पुत्रों की मृत्यु के बाद मोआब से इस्राएल लौट आई थी। बोआज़ ने नाओमी की विधवा बहु रूत को छुड़वा कर उससे विवाह किया और उसे भविष्य एवं सन्तान दी। * उसे यीशु द्वारा हमारे पापों से छुड़ाने का उदाहरण के तौर पर माना जाता है। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें]) (यह भी देखें: [मोआब], [छुटकारा दिलाना], [रूत]) # # बाइबल सन्दर्भ: ## * [1 इतिहास 02:9-12] * [2 इतिहास 26:31-32] * [लूका 03:30-32] * [मत्ती 01:4-6] * [रूत 02:3-4] ## Word Data:## * Strong's: