# आदम # ## तथ्य: ## आदम पहला मनुष्य था जिसे परमेश्वर ने बनाया था। वह और उसकी पत्नी हव्वा परमेश्वर के रूप में सृजे गए थे। * परमेश्वर ने आदम को मिट्टी से बनाकर उसमें सांस फूंकी थी। * आदम शब्द का अर्थ इब्रानी में “लाल मिट्टी” या “धरती” है। * “आदम” शब्द वैसा ही है जैसा पुराने नियम का शब्द “मानवजाति” या “मनुष्य” है। * संपूर्ण मानवजाति आदम और हव्वा के वंशज हैं। * आदम और हव्वा ने परमेश्वर की आज्ञा नहीं मानी। इस कारण वे परमेश्वर से अलग हो गए और संसार में पाप और मृत्यु को आने दिया। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें]) (यह भी देखें: [मृत्यु], [वंशज], [हव्वा], [परमेश्‍वर का रूप], [जीवन]) # # बाइबल सन्दर्भ: ## * [1 तीमुथियुस 02:13-15] * [उत्पत्ति 03:17-19] * [उत्पत्ति 05:1-2] * [उत्पत्ति 11:5-7] * [लूका 03:36-38] * [रोमियो 05:14-15] ## बाइबल कहानियों से उदाहरण: ## * __[01:09]__ फिर परमेश्वर ने कहा, “हम मनुष्य को अपने स्वरूप में हमारे जैसा बनायेंगे।” * __[01:10]__ आदमी का नाम __आदम__ था। परमेश्वर ने __आदम__ के रहने के लिये एक वाटिका बनाया, और वाटिका की देखभाल करने के लिये उसे वहाँ रख दिया। * __ [01:12] __ फिर परमेश्वर ने कहा “आदमी का अकेला रहना अच्छा नहीं है।” परन्तु जानवरों में से कोई भी __आदमी__ का सहायक नहीं बन सकता था। * __[02:11]__ और परमेश्वर ने जानवर की खाल से __आदम__ और हव्वा को ढका। * __[02:12]__ और परमेश्वर ने सुंदर बगीचे से __आदम__ और हव्वा को बाहर भेज दिया। * __[49:08]__ जब __आदम__ और हव्वा ने पाप किया तो इसने उनकी सारी संतानों को प्रभावित किया। * __[50:16]__ क्योंकि __आदम__ और हव्वा ने परमेश्वर की आज्ञा का उलंघन किया और इस दुनिया में पाप को लाए, इसलिये परमेश्वर ने इसे श्राप दिया और इसे नष्ट करने का निर्णय किया। * ## Word Data:## * Strong's: