# कनान, कनानी, कनानियों # ## तथ्य: ## कनान हाम का पुत्र था और हाम नूह का पुत्र था। कनानी लोग कनान के निवासी थे। * “कनान” और “कनान देश” वह क्षेत्र था जो यरदन नदी और भूमध्यसागर के बीच का था। दक्षिण में वह मिस्र की सीमा तक था और उत्तर में सीरिया की सीमा तक। * इस देश के निवासी कनानी और अन्यजातियां थी। * परमेश्वर ने अब्राहम से प्रतिज्ञा की थी कि वह कनान देश उसे और उसके वंशज, इस्राएलियों को देगा। (अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://en/ta/man/translate/translate-names)) (यह भी देखें: [हाम](../names/ham.md), [प्रतिज्ञा का देश](../kt/promisedland.md)) ## बाइबल सन्दर्भ: ## * [प्रे.का. 13:19-20](rc://en/tn/help/act/13/19) * [निर्गमन 03:7-8](rc://en/tn/help/exo/03/07) * [उत्पत्ति 09:18-19](rc://en/tn/help/gen/09/18) * [उत्पत्ति 10:19-20](rc://en/tn/help/gen/10/19) * [उत्पत्ति 13:5-7](rc://en/tn/help/gen/13/05) * [उत्पत्ति 47:1-2](rc://en/tn/help/gen/47/01) ## बाइबल कहानियों से उदाहरण: ## * __[04:05](rc://en/tn/help/obs/04/05)__ इस प्रकार अब्राम अपनी पत्नी सारै, और जो धन उन्होंने इकट्ठा किया था, और जो प्राणी उन्होंने हारान में प्राप्त किये थे, सब को लेकर __कनान__ देश में जो परमेश्वर ने उसे दिखाया था जाने को निकल चला; * __[04:06](rc://en/tn/help/obs/04/06)__ जब अब्राम __कनान__ देश पहुंचा तब परमेश्वर ने उससे कहा कि, "अपने चारों ओर देख क्योंकि जितनी भूमि तुझे दिखाई देती है, उस सब को मैं तुझे और तेरे वंश को दूँगा।" * __[04:09](rc://en/tn/help/obs/04/09)__ "मैं__कनान__ देश तेरे वंश को दूँगा।" * __[05:03](rc://en/tn/help/obs/05/03)__ " मैं तुझको, और तेरे पश्चात् तेरे वंश को भी, यह सारा __कनान__ देश दूँगा कि वह उनकी निज भूमि रहेगी, और मैं उनका परमेश्‍वर रहूँगा।" * __[07:08](rc://en/tn/help/obs/07/08)__ बीस वर्ष तक अपने भवन से, जो __कनान__ में है, दूर रहने के बाद याकूब अपने परिवार, सेवकों, और अपने सारे जानवरों समेत वापस आ गया। ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: H3667, H3669, G2581, G5478