# लाठी, सौन्ठा ## परिभाषा: लाठी एक लम्बी लकड़ी होती थी जिसका उपयोग चलने में सहारा लेने के लिए किया जाता था। याकूब अपनी वृद्धावस्था में चलने के लिए लाठी का सहारा लेता था। परमेश्वर ने अपना सामर्थ्य प्रकट करने के लिए मूसा की लाठी को सांप बना दिया था। चरवाहे भी लाठी का उपयोग करके भेड़ों को चलाते थे या वे गिर जाएं या भटक जाएं तो उनका बचाव करते थे। चरवाहे की लाठी के सिरे पर एक कांटा होता था परन्तु वह चरवाहे की लाठी से भिन्न होती थी क्योंकि चरवाहे की लाठी सीधी होती थी और भेड़ों पर आक्रमण करने वाले वन पशुओं को मारने के लिए काम में ली जाती थी। (यह भी देखें: [फिरौन](../names/pharaoh.md), [सामर्थ्य](../kt/power.md), [भेड़](../other/sheep.md), [चरवाहां](../other/shepherd.md)) ## बाइबल के सन्दर्भ: * [निर्गमन 4:1-3](rc://hi/tn/help/exo/04/01) * [निर्गमन 7:9](rc://hi/tn/help/exo/07/09) * [लूका 9:3](rc://hi/tn/help/luk/09/03) * [मरकुस 6:7-9](rc://hi/tn/help/mrk/06/07) * [मत्ती. 10:8-10](rc://hi/tn/help/mat/10/08) * [मत्ती. 27:29](rc://hi/tn/help/mat/27/29) ## शब्द तथ्य: * Strong's: H4132, H4294, H4731, H4938, H6086, H6418, H7626, G25630, G35860, G44640