# लाठी ## परिभाषा: “लाठी” एक पतली लम्बी लकड़ी होती है जिसका उपयोग नाना प्रकार से किया जाता है। इसकी लम्बाई लगभग एक मीटर की होती थी * चरवाहे हिंसक पशुओं से भेड़ों की रक्षा करने के लिए लाठी साथ रखते थे। लाठी फेंक कर भटकती हुई भेड़ को झुण्ड में लाया जाता था। * भजन 23 में राजा दाऊद ने “सौंठे” और “लाठी” शब्दों को काम में लिया हैं जो उसके लोगों के लिए उसके मार्गदर्शन और अनुशासन के रूपक हैं। * चरवाहा अपनी लाठी उठाकर भेड़ों की उसके नीचे से निकाल कर उनकी गिनती करता था। * “लोहे का दण्ड” भी परमेश्वर से विमुख काम करने वालों के लिए परमेश्वर के दण्ड का प्रतीक है। * प्राचीन युग में मापदण्ड धातु, लकड़ी या पत्थर के बने होते थे जिनकी सहायता से किसी ईमारत या वस्तु की लम्बाई नापी जाती थी। * बाइबल में लकड़ी की छड़ी बच्चों के अनुशासन के लिए काम में ली जाती थी। (यह भी देखें: [लाठी](../other/staff.md), [भेड़](../other/sheep.md), [चरवाहे](../other/shepherd.md)) ## बाइबल के सन्दर्भ: * [1 कुरिन्थियों 4:21](rc://hi/tn/help/1co/04/21) * [1 शमूएल 14:43-44](rc://hi/tn/help/1sa/14/43) * [प्रे.का. 16:22](rc://hi/tn/help/act/16/23) * [निर्गमन 27:9-10](rc://hi/tn/help/exo/27/09) * [प्रकाशितवाक्य 11:1](rc://hi/tn/help/rev/11/01) ## शब्द तथ्य: * स्ट्रोंग्स: H2415, H4294, H4731, H7626, G25630, G44630, G44640