# शीलो # ## तथ्यों: ## शीलो शहरपनाह का एक कनानी नगर था जिसे इस्राएल ने यहोशू की अगुआई में जीत लिया था। शीलो नगर यरदन नदी के पश्चिम में और बेतेल के उत्तर-पूर्व में था। इस्त्राएल में यहोशू की अगुआई के समय शीलो नगर इस्त्राएलियों के लिए समागम स्थल था। इस्त्राएल के 12 गोत्र शीलों में उपस्थित होकर यहोशू की घोषणा सुनते थे कि कनान का कौन सा भाग किस गोत्र को दिया गया है। यरूशलेम के मन्दिर निर्माण से पूर्व इस्त्राएली शीलो में परमेश्वर के लिए बलि चढ़ाने आते थे। बालक शमूएल को उसकी माता ने शीलो में रखा था कि याजक एली से यहोवा की सेवा करना सीखे। (अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://en/ta/man/translate/translate-names)) (यह भी देखें: [बेतेल](../names/bethel.md), [समर्पण करना](../other/dedicate.md), [हन्ना](../names/hannah.md), [यरूशलेम](../names/jerusalem.md), [यरदन नदी](../names/jordanriver.md), [याजक](../kt/priest.md), [बलिदान](../other/sacrifice.md), [शमूएल](../names/samuel.md), [मन्दिर](../kt/temple.md)) ## बाइबल के सन्दर्भ: ## * [1 राजा 02:26-27](rc://en/tn/help/1ki/02/26) * [1 शमूएल 01:9-10](rc://en/tn/help/1sa/01/09) * [यहोशू 18:1-2](rc://en/tn/help/jos/18/01) * [न्यायियों 18:30-31](rc://en/tn/help/jdg/18/30) ## शब्द तथ्य: ## * Strong's: H7886, H7887