# सारा, सारै ## तथ्य: * सारा अब्राहम की पत्नी थी। * उसका मूल नाम "सारै" था परन्तु परमेश्वर ने उसका नाम बदलकर "सारा" रखा। * सारा ने अब्राहम से की गई परमेश्वर की प्रतिज्ञा के अनुसार पुत्र, इसहाक को जन्म दिया। (अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://hi/ta/man/translate/translate-names)) (यह भी देखें: [अब्राहम ](../names/abraham.md), [इसहाक](../names/isaac.md)) ## बाइबल के सन्दर्भ * [उत्पत्ति 11:30](rc://hi/tn/help/gen/11/30) * [उत्पत्ति 11:31](rc://hi/tn/help/gen/11/31) * [उत्पत्ति 17:15](rc://hi/tn/help/gen/17/15) * [उत्पत्ति 25:9-11](rc://hi/tn/help/gen/25/09) ## बाइबल कहानियों से उदाहरण: ## * __[5:01](rc://hi/tn/help/obs/05/01)__ तो अब्राम की पत्नी __सारै__, ने उससे कहा, "देख परमेश्वर ने मेरी कोख बन्द कर रखी है, इसलिये मैं तुझ से विनती करती हूँ कि तू मेरी दासी हाजिरा के पास जा | तू उससे विवाह भी करना ताकि, उसके द्वारा मेरी कोख भर सके | * __[5:4](rc://hi/tn/help/obs/05/04)__ "तुम्हारी पत्नी, __सारै__ को एक बेटा होगा--वह प्रतिज्ञा का पुत्र होगा।" * __[5:4](rc://hi/tn/help/obs/05/04)__"परमेश्वर ने __सारै__ का नाम बदलकर __सारा__ रखा, जिसका अर्थ है, "मूलमाता" * __[5:5](rc://hi/tn/help/obs/05/05)__"लगभग एक साल बाद, जब अब्राहम सौ वर्ष का था और __सारा__ नब्बे वर्ष की थी, __सारा__ ने अब्राहम के पुत्र को जन्म दिया| उन्होंने उसका नाम इसहाक रखा, जैसा कि परमेश्वर ने कहा था| ## शब्द तथ्य *स्ट्रोंग्स: H8283, H8297, G45640